KVS : केंद्रीय विद्यालयों में 12000 शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने दिया TGT, PGT के रिक्त पदों का ब्योरा
KVS Recruitment : देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 12000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने राज्यसभा में प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकKVS Recruitment : देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 12000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने राज्यसभा में प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2023 तक शिक्षकों और प्राचार्यों के कुल 12,099 रिक्त पद हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती शुरू की गई है। केवीएस द्वारा पिछले साल दिसंबर में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। रिक्त पदों का ब्योरा
प्रिंसिपल - 239
वाइस प्रिंसिपल - 203
पीजीटी - 1,409
टीजीटी - 3,176
लाइब्रेरियन - 355
प्राइमरी टीचर - 6,414
प्राइमरी टीचर म्यूजिक - 303
कुल - 12,099
मंत्री ने आगे बताया, "शिक्षकों और प्राचार्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए पिछली भर्ती केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा वर्ष 2018 के दौरान की गई थी।"
शिक्षकों और प्राचार्यों की विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है:
पद रिक्तियों की संख्या
प्रिंसिपल - 76
वाइस प्रिंसिपल - 220
पीजीटी - 592
टीजीटी - 1579
लाइब्रेरियन - 50
टीजीटी (मिसलेनियस)- 321
प्राइमरी टीचर - 5300
प्राइमरी टीचर म्यूजिक - 201
कुल - 8339
KVS Result - केवीएस 13000 भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार
केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। केवीएस पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, असिस्टेंट इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, एएसओ, एसएसए, स्टेनो- II, जेएसए के पदों के लिए हुई परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों अभ्यर्थियों को है।
0 Comments