जिन अभिभावकों ने अपने बच्चे का शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, वे एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं
@ KVS DELHI LIVE |
KVS Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन (KVS Admission 2021) के लिए पहली लिस्ट जारी हो गई है. केवीएस की ओर से पहली कक्षा में दाखिले के लिए बनाए गए ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लिस्ट देख सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) कक्षा 1 में दाखिले का इंतजार अब खत्म हो गया है. केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार, कक्षा – I में प्रवेश के लिए लिस्ट की घोष्णा कर दी गई है. इससे पहले केवीएस क्लास 1 ऐडमिशन लिस्ट 2021 को 23 अप्रैल को ही जारी किया जाना था लेकिन महामारी के चलते केवीएस ने एडमिशन (KVS Admission 2021) लिस्ट जारी करने के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2021 तक चली थी.
ऐसे देखें लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में एडमिशन (KVS Admission 2021) के लिए जिन अभिभावकों ने अपने बच्चे का शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (KVS Registration online) किया है, वे लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा. यहां अपने बच्चे का नाम और अन्य विवरण केवीएस क्लास 1 ऐडमिशन लिस्ट 2021 या वेटिंग लिस्ट चेक कर पाएंगे. पैरेंट्स एडमिशन पोर्टल पर अपने वार्ड के विवरणों के माध्यम से लॉगिन करके एडमिशन स्टेटस (KVS Admission Status) भी जान पाएंगे. डायरेक्ट लिंक से लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
रिवाइंज्ड कैलेंडर जारी
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 9 जून को पहली कक्षा में दाखिले के लिए रिवाइंज्ड कैलेंडर जारी किया. इसके अनुसार, पहली एडमिशन लिस्ट में सीटें रिक्त रहती हैं तो दूसरी लिस्ट अगले बुधवार, 30 जून को और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी. बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले (KVS Admission 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2021 तक चली थी.
ये भी पढ़ें : https://kvsdelhi.blogspot.com/2021/06/kvs-admission-2021-1_27.html
ये भी पढ़ें: https://kvsdelhi.blogspot.com/2021/06/kvs-admission-2021.html
0 Comments