ADS

KVS TGT Admit Card Out: केवीएस टीजीटी भर्ती के प्रवेश-पत्र जारी, यहां देखें विषयवार परीक्षा कार्यक्रम

 एजुकेशन डेस्क, @KVS DELHI LIVE Published by: Raj Kumar Updated Fri, 10 Feb 2023 05:35 PM IST


KVS TGT Admit Card 2023 Out:  केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने KVS TGT भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 


विस्तार

KVS TGT Admit Card 2023 Out: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने KVS TGT भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT 2022) और प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher 2022) के पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर से एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 


केवीएस टीजीटी प्रवेश पत्र का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन के साथ लॉग इन करना होगा। KVS TGT भर्ती परीक्षा 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। केवीएस ने पहले ही टीजीटी परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है जो परीक्षा की तारीख और उस शहर का नाम बताती है जहां सीबीटी का आयोजन किया जा रहा है।  

KVS TGT Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-- kvsangathan.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर 'अनाउंसमेंट्स' सेक्शन के तहत 'केवीएस टीजीटी एडमिट कार्ड 2023' पर क्लिक करें।
  3. आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें और विवरण जमा करें।
  4. KVS TGT एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. एडमिट कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

KVS TGT 2023 विषयवार परीक्षा तिथियां

 
तारीख
परीक्षा का विषय
12 फरवरी
टीजीटी (एसएसटी), एससी
13 फरवरी
टीजीटी (इंग्लिश), टीजीटी (WE)
14 फरवरी
टीजीटी (गणित), टीजीटी (संस्कृत) और टीजीटी (P&HE)
17 फरवरी
पीजीटी (हिंदी), पीजीटी (भौतिकी) और पीजीटी (वाणिज्य)
18 फरवरी
पीजीटी (रसायन विज्ञान) और पीजीटी (इतिहास), पीजीटी (गणित) और पीजीटी (भूगोल)
20 फरवरी
पीजीटी (बायो) और पीजीटी (बायो-टेक), हिंदी ट्रांसलेटर
21 फरवरी
प्राथमिक शिक्षक
22 फरवरी
प्राथमिक शिक्षक एवं वित्त अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक एवं सहायक अभियंता (Civil)
23 फरवरी
पीजीटी (इंग्लिश) और पीजीटी (Eco), पीजीटी (CS)
24 फरवरी
प्राथमिक शिक्षक
25 फरवरी
प्राथमिक शिक्षक
26 फरवरी
प्राथमिक शिक्षक
28 फरवरी
प्राथमिक शिक्षक

Post a Comment

0 Comments