KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु करने वाला है. इस प्रक्रिया के जरिए देश भर की 1252 स्कूलों में लगभग 1 लाख बच्चों का एडमिशन कक्षा 1 में किया जाएगा.
- KVS DELHI LIVE
- LAST UPDATED:
KVS Admission 2023 प्रक्रिया शुरू होने वाली है |
नई दिल्ली. KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु करने वाला है. इस प्रक्रिया के जरिए देश भर की 1252 स्कूलों में लगभग 1 लाख बच्चों का एडमिशन कक्षा 1 में किया जाएगा. हर अभिवावक का सपना होता है कि उसके बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिल सके. हालांकि एडमिशन मिलने की प्रक्रिया काफी कठिन होती है और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को ही इसमें ज्यादातर एडमिशन मिलता है.
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. यही कारण है बहुत से अभिवावक अपने बच्चे का एडमिशन यहां कराना चाहते हैं. ऐसे में अभिवावकों की जानकारी के लिए बता दें कि एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर शुरू होने वाली है. माना जा रहा है फरवरी के आखिरी हफ्ते के पहले एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 6 साल से 8 साल तक के स्टूडेंट्स का आवेदन किया जा सकता है.
KVS Admission 2023: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करें.
- यहां वेबसाइट पर दिए गए Click here for registration के लिंक पर क्लिक करें.
- सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.
- अब बच्चे का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जानकारी भरकर सबमिट करें.
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट कर लें.
0 Comments