ADS

KVS Admission 2023: What is the right age for admission in Kendriya Vidyalaya? Fill the form by checking the new details

KVS Admission Age Limit: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं होता है. इसके लिए उम्र सीमा से लेकर एडमिशन के दौरान लगने वाले डॉक्युमेंट्स आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए (KVS Admission 2023). केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एडमिशन से जुड़ी हर डिटेल चेक की जा सकती है

@KVS DELHI LIVE


  • LAST UPDATED: 

नई दिल्ली (KVS Admission Age Limit). केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 1963 में हुई थी.  60 सालों में देशभर में 1252 केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं. इनमें 14.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. आज केंद्रीय विद्यालयों की गिनती उत्कृष्ट संस्थानों में की जाती है.

केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर केवीएस में एडमिशन, उम्र सीमा आदि की पूरी जानकारी दी गई है. केंद्रीय विद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) को लागू किया जा चुका है. यहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ ही एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर भी पूरा फोकस किया जाता है.

केंद्रीय विद्यालय की खासियत
1- देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों का पाठ्यक्रम व किताबें समान हैं. सभी स्कूलों में हिंदी व इंग्लिश, दोनों भाषाओं में पढ़ाई करवाई जाती है.
2- केंद्रीय विद्यालय संगठन के सभी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं (CBSE Board Schools).
3- केंद्रीय विद्यालय को एजुकेशनल है (Co educational School).
4- यहां कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को संस्कृत विषय पढ़ाया जाता है.
5- हर कक्षा में शिक्षक व छात्रों के बीच का अनुपात बढ़ाकर शिक्षा की क्वालिटी पर फोकस किया जाता है.
6- कक्षा 8वीं तक के छात्रों, 12वीं तक की छात्राओं, SC/ST स्टूडेंट्स व केवीएस कर्मचारियों के बच्चों से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है (KVS Tuition Fees).

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की उम्र सीमा (KVS Admission Age Limit)
कक्षा 1- 6 साल से 8 साल
कक्षा 2- 6 साल से 8 साल
कक्षा 3- 7 साल से 9 साल
कक्षा 4- 8 साल से 10 साल
कक्षा 5- 9 साल से 11 साल
कक्षा 6- 10 साल से 12 साल
कक्षा 7- 11 साल से 13 साल
कक्षा 8- 12 साल से 14 साल
कक्षा 9- 13 साल से 15 साल
कक्षा 10- 14 साल से 16 साल

उम्र सीमा में किसे छूट मिलेगी?
1- केंद्रीय विद्यालय में एक निश्चित आधार पर आयु में छूट का मानदंड तय किया गया है. अगर कोई उम्मीदवार शारीरिक रूप से विकलांग है तो उसे आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाती है.
2- कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए उम्र सीमा का प्रतिबंध नहीं है, अगर वे 10वीं पास करने के बाद उसी साल अगली कक्षा यानी 11वीं में एडमिशन लें. इसी तरह से अगर 11वीं कक्षा पास करने के बाद बिना ब्रेक लिए उसी साल 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने वालों के लिए भी कोई एज लिमिट तय नहीं की गई है.

केवी में इन छात्रों को मिलता है आरक्षण (Kendriya Vidyalaya Reservation Chart)
1- केंद्रीय विद्यालय में SC स्टूडेंट्स के लिए 15% सीटें, ST  कैंडिडेट्स के लिए 7.5% सीटें और OBL-NCL छात्रों के लिए 27% सीटें आरक्षित की जाती हैं.
2- RTE एक्ट 2009 के तहत शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए 3% सीटें रिजर्व की जाती हैं.


Post a Comment

0 Comments